Milk Price New Rule : जीएसटी के बाद दूध के दामों में भारी गिरावट अब 1 लीटर के लिए बस इतना देना होगा!

देश भर में करीब लाखों लीटर दूध का इस्तेमाल किया जाता है हाल ही में जीएसटी के नए नियम के बाद से दूध पर लगने वाले जीएसटी को हटा दिया गया है आप सभी को सबसे पहले बताते चले कि दूध पर 5% का जीएसटी लिया जाता था जिसे हटाकर अब जीरो कर दिया गया है लिए अब जानते हैं अब आपके प्रति लीटर दूध कितने रुपए में मिलेगा अमूल गोल्ड से लेकर पराग की कीमतों में क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं आपको नीचे बताया गया है अब आपके प्रति लीटर के लिए आपको कितने पैसे खर्च करना होगा ।

दूध के दाम में भारी गिरावट

वर्तमान में अमूल गोल्ड फुल क्रीम की कीमत 5% जीएसटी के साथ 69 रुपए प्रति लीटर लिया जाता था 5% की जीएसटी के कटौती के बाद से ₹65 से लेकर 66 रुपए प्रति लीटर अब आपको अमूल गोल्ड फुल क्रीम दूध मिलेगा वही अमूल ताजा टोल की कीमत जीएसटी के साथ 57 रुपए प्रति लीटर वर्तमान में है 5% की जीएसटी कटौती के बाद यह ₹54 से लेकर 55 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा

यह रेट 22 सितंबर 2025 से लागू हो जाएगा नई जीएसटी के तहत दूध पर लगने वाले टैक्स को जीरो कर दिया गया है जिसके बाद दूध सस्ते दामों में लोगों को मिल पाएगा जीएसटी हटाने के बाद से कंपनियों ने उपभोक्ता को बड़ा फायदा पहुंचाएगी और यह आश्वासन भी दिया गया है कि दूध की कीमत में काफी की रावण देखने को मिलेगा।।

अमूल गोल्ड फुल क्रीम की कीमत 69 से घटकर 65 रुपए से लेकर 66 रुपए प्रति लीटर हो सकती है वही अमूल ताजा दूध की कीमत 57 रुपए से घटकर 54 रुपए से लेकर 55 पर प्रति लीटर हो सकती है वही अमूल भैंस का दूध जीएसटी सहित 75 रुपए से घटकर करीब ₹65 तक आ सकती है वही अमूल गाय की दूध भी 58 पर जीएसटी के साथ या करीब 52 रुपए से ₹53 पर प्रति लीटर हो सकती है।

Leave a Comment